कठुआ 30 अप्रैल . गत दोनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या ना के बराबर है. जिसके चलते व्यापार क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पर्यटकों ने अब जम्मू कश्मीर के पड़ोसी राज्य हिमाचल की ओर रुख कर लिया है.
टेंपो ट्रेवलर चालक दुष्यंत शर्मा ने बताया की अगले एक महीने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटकों की उनके पास दर्जनों बुकिंग थी. लेकिन पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के बाद सारी बुकिंग रद्द हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कब हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अंतकी घटना से जम्मू कश्मीर टेंपो ट्रेवल एजेंट को काफी नुकसान झेलना पड़ा ह,ै क्योंकि देश के विभिन्न राज्यों से जो पर्यटक गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर की ओर रुख करते थे, अब उनमें खौफ है. जिसकी वजह से अब पर्यटक हिमाचल घूमना पसंद कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पड़ोसी राज्य हिमाचल के धर्मशाला, कांगड़ा, मैकलोडगंज, डलहौजी, चंबा, कुल्लू, मनाली जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की भरमार है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में जिन ट्रांसपोर्टों ने लोन पर यात्री वाहन खरीदें हैं उन्हें अपनी मासिक किस्तें निकलना भी मुश्किल होगा.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने निभाई अभिभावक की भूमिका, किया कन्यादान और पखारे दुल्हन के पांव
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण
जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो
भारतीयों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रोमित
जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत