मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Rajasthan में भीषण सड़क हादसे में BDO की कार के उड़े परखच्चे, 1 व्यक्ति की मौत इतने लोग बुरी तरह घायल
Sexual Harassment :शूटिंग के दौरान स्टार अभिनेता ने बुरी तरह छुआ,अभिनेत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
Pali जिले में गैस सिलेंडर फटने से मची तबाही! किचन पूरी तरह जलकर राख, जाने कैसे टला बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर में चार जिलों में स्कूल 14 मई को बंद रहेंगे
जरीन खान खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करती हैं योग, जानें फायदे