रायपुर, 11 मई . रायपुर के मंदिर हसौद थानांतर्गत नया रायपुर सेक्टर 17 में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी. टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे. हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे. दोनों को गंभीर चोटें आई है. कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था. कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे. उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई. हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट दूर जा गिरे . स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके चलते कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक… कुछ ऐसा रहा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
Grand screening of RRR: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में जुटे जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली
रांची के धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, वीरान इलाके से बरामद किए गए शव
इमरान खान अब कहां हैं? उनकी मौत की अपवाहों के वायरल होने का क्या कारण है? यहाँ जानें सारी डिटेल्स
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ