– मुख्यमंत्री ने रखी देवश्री जागेश्वरनाथ लोक की आधारशिला, कहा- कॉरीडोर बनने से बढ़ेगी मंदिर क्षेत्र की भव्यता
भोपाल, 09 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दमोह जिले के जागेश्वरनाथ मंदिर के नवनिर्माण का आज हम संकल्प ले रहे है. आज भगवान देवश्री जागेश्वरनाथ का अभिषेक देश की पवित्र नदियों के जल और पवित्र धार्मिक स्थलों की मिट्टी से शिवलिंग का पूजन हुआ है. देवश्री जागेश्वरनाथ मंदिर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कॉरिडोर से भगवान श्री जागेश्वरनाथ मंदिर की भव्यता बढ़ेगी. मंदिर के कॉरिडोर बनने से मंदिर सहित क्षेत्र की भव्यता बढेगी, सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को दमोह जिले के सुप्रसिद्ध देवश्री जागेश्ववरनाथ मंदिर में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रथम चरण के कॉरिडोर के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक नेता हैं. उनके नेतृत्व में बनारस में बाबा विश्वनाथ का धाम भव्य रूप ले चुका है. अयोध्या में भी भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है. सनातन संस्कृति में सात प्रमुख नगरियां हैं. जब अयोध्या का फैसला आया तो यह लोकतंत्र के गौरव का अवसर था, जिसका सभी धर्म के लोगों ने मिलकर स्वागत किया और एकजुटता दिखाई थी. इसी प्रकार आज जब सेना शौर्य दिखा रही है, तब भी देश एकजुट है. यही भारतीय लोकतंत्र की ताकत है, जिसे देखकर दुनिया अचंभित है. कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले के शिकार पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकसित हो रहे धार्मिक पर्यटन केन्द्र युवाओं के लिए रोजगार के केन्द्र बनकर उभरेंगे. यहां आध्यात्म के साथ, शैक्षणिक और रोजगार मूलक गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी. इन कार्यों के लिए राज्य सरकार बजट की कोई कमी नहीं आने देगी. प्रदेश में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए अभियान चल रहा है. बुंदेलखंड के किसानों की स्थिति बेहतर करने और पेयजल संकट को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी दी गई है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है. मंदसौर में 3 मई को किसानों के लिए हुए कृषि मेले के ऐतिहासिक और सफल आयोजन के बाद अब 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि मेला आयोजित किया जाएगा. यहां खेती के आधुनिक उपकरण और खाद्य प्र-संस्करण की इकाइयों की जानकारी किसानों को मिलेगी. दमोह एवं निकटवर्ती जिलों के किसान बंधु भी नरसिंहपुर के कृषि मेले में आमंत्रित हैं. किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने दूध उत्पादन बढ़ाने का संकल्प लिया है. अब घर-घर गाय होंगी और हर घर गोकुल होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक में एक गांव को आदर्श वृंदावन ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया है. भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और ज्ञान का प्रकाश चहुंओर फैलाने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक नगरीय निकाय में गीता भवन के निर्माण का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गूगल पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला ग्रंथ पवित्र गीता है. निश्चित ही गीता एक अद्वितीय ग्रंथ है.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम धार्मिक आस्था का केन्द्र है. कॉरिडोर की सौगात से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है. लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉरीडोर की नींव आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रखी है. उन्होंने प्रदेश एवं जिले के आम नागरिकों, श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं. संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि देवश्री जागेश्वरनाथ धाम बहुत ही दिव्य और भव्य बनेगा. कॉरिडोर में दुकान, फूड कोर्ट, संस्कृत विद्यालय और 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति भी बनेगी.
पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा सहज और सरल स्वभाव के धनी हमारे मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बिना मांगे ही डॉ. यादव इच्छा पूरी कर देते हैं. उन्होंने देवश्री जागेश्वर धाम कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा देवश्री जागेश्वरनाथ लोक की देश के 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में पहचान है. प्रथम चरण में लोक के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक बुंदेलखंड की पहचान खजुराहो से थी आज से 5 साल बाद बुंदेलखंड देवश्री जागेश्वर नाथ धाम के नाम से जाना जायेगा. बुंदेलखंड अब खजुराहो के साथ बांदकपुर धाम के नाम से भी जाना जाएगा. पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि देवश्री जागेश्वर नाथ लोक बनने से सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत भी मजबूत होगी. साथ ही रोजगार व व्यापार के नए अवसर का सृजन होगा.
मुख्यमंत्री ने भगवान जागेश्वरनाथ का किया पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बांदकपुर में देवश्री जागेश्वर नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की. उन्होंने माता पार्वती का आर्शीवाद लिया. मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश भर में पवित्र स्थलों पर बनाये गये कॉरीडोर की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बांदकपुर कॉरीडोर मॉडल को भी सराहा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में साधु संतों का पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया. उन्होंने संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
तोमर
You may also like
बिना कर्लर के भी पा सकते हैं प्राकृतिक रूप से खूबसूरत घुंघराले बाल, घर पर आजमाएं ये आसान उपाय ˠ
उमर अब्दुल्लाह ने कहा- पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी की मौत
लहसुन सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इसे खाली पेट खाने से आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा ˠ
भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम
Ketu Transit: केतु बदलेगा अपनी चाल, इस राशि वालों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन