शिमला, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच शिमला से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों के दो मामले सामने आए हैं. इनमें पाकिस्तान के झंडे और राष्ट्रविरोधी सामग्री को प्रोफाइल फोटो और फेसबुक पोस्ट में शामिल किया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला शिमला शहर के सदर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट की डिस्प्ले फोटो (डीपी) में पाकिस्तान का झंडा लगाया. आरोपी की पहचान आदिल मगरे के रूप में हुई है जो मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला है और वर्ष 2016 से शिमला में एक गैस एजेंसी में काम कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 197(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेने की कार्रवाई जारी है.
पुलिस के अनुसार इस प्रकार की हरकतें देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द पर सीधा प्रहार हैं. ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर तनाव बना हुआ है और हाईअलर्ट की स्थिति है तो इस तरह के कृत्य न केवल संवेदनशील माहौल को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि डिजिटल माध्यमों से अराजकता फैलाने का माध्यम भी बन सकते हैं.
दूसरा मामला शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक द्वारा फेसबुक पर कथित राष्ट्रविरोधी सामग्री साझा किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. शिकायतकर्ता टेक चंद ठाकुर और अन्य स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इरशाद पुत्र इलियास, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा की. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने इस मामले में भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 197 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी युवक का मोबाइल फोन जब्त कर साइबर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में भी जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. सीमावर्ती राज्यों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. साइबर सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, उकसाने वाली पोस्ट या देशविरोधी सामग्री को समय रहते रोका जा सके.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
भारत-पाक सीजफायर: विक्रम मिस्री के समर्थन में उतरे पुलकित समेत ये सितारे, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Rajasthan Traffic Alert! जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर डायवर्जन लागू, मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद
A Nice Indian Boy: Exploring Queer Love and Family Dynamics
Jharkhand: सहायक अध्यापक ने महिला के मुंह में ठूस दी ये चीज, फिर किया गंदा काम, अब...
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?