Next Story
Newszop

बीएसएफ महानिरीक्षक ओपी उपाध्याय ने भारत-बांग्लादेश सीमा बीओपी का किया दौरा

Send Push

तुरा (मेघालय), 23 मई . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) ओपी उपाध्याय ने गुरुवार को तुरा सेक्टर के तहत भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) का दौरा किया.

मेघालय फ्रंटियर ने शुक्रवार को बताया है कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और बल की ऑपरेशनल तैयारियों का जायज़ा लिया. उन्होंने मौके पर तैनात फील्ड कमांडरों के साथ बातचीत कर जमीनी हालात की जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

आईजी उपाध्याय ने सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ जवानों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सतर्क रहने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित किया.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now