फरीदाबाद, 14 मई . फरीदाबाद में दिल्ली वड़ोदरा मुंबई लिंक एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पीडित पेशे से एडवोकेट है, आरोप है कि बदमाशों ने उसकी बहन को अगवा करने की कोशिश की. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर हाईवे पर वाहन चालक रूकने लगे तो भीड़ को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिस गाड़ी से बदमाश आए थे वह जिला पलवल में रजिस्टर है. जानकारी के अनुसार एडवोकेट कार्तिकेय सेक्टर-7 का रहने वाले है. वह अपनी कार से मां-पिता और बहन के साथ हिमाचल प्रदेश छुट्टी मनाने जा रहे थे. इनके दादा प्रकाश चंद मस्ता यहां सेक्टर-12 में डिस्ट्रिक अटार्नी रह चुके हैं. पुलिस ने इस घटना के दो दिन बाद बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है. सेक्टर-7 निवासी एडवोकेट कार्तिकेय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करता है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रविवार (11 मई) को अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कार से कंडाघाट हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. पीडि़त सेक्टर-8 के पास से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर चढ़े थे. वह आगे जाकर केएमपी से होते हुए सोनीपत और अंबाला होते हुए हिमाचल प्रदेश जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि वह जैसे उनकी कार जाजरू के पास पहुंची तभी अचानक उनकी गाड़ी के सामने दो स्कॉर्पियो अचानक से सामने आकर रुकी. पीडि़त एडवोकेट का कहना है कि दोनों गाडिय़ों में से 4-5 आदमी उतरे. उनमें से एक ने कार की चाबी निकालने की कोशिश की. विरोध करने पर उनमें से एक ने गले से मेरी सोने की चैन छीन ली. जब चैन स्नैचर को पकडऩे के लिए कार से बाहर निकला, तो उसके अन्य साथियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. कार में बैठे पिता सुनील कुमार, मां अर्चना मस्ता और लेक्चरर बहन को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान दो लोगों ने बहन को पकड़ लिया. मां ने किसी तरह बहन को बचाया. शोर मचाने पर एक्सप्रेसवे से गुजर रहे अन्य राहगीर जब वहां रुकने लगे तो भीड़ को देखकर हमलावर अपनी गाडिय़ों में बैठकर भाग गए. पीडि़त ने बताया कि हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. उनका ये भी आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाई. सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि घटना रोडऱेज की है. घटनास्थल को वेरिफाई करने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
IPL में फिर हुआ बड़ा बदलाव अब टीमें ले सकेंगी टेम्परेरी रिप्लेसमेंट; समझिए पुरा नियम
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
इस देश में सोमवार को मनाया जाता है अनोखा त्योहार, मनपसंद लड़की के साथ लड़के करते हैं ये काम
मजार की चप्पल से करते हैं पिटाई और साथ में मुरादें भी कराते हैं पूरी, गजब है भाई! चुगलखोर की मजार