सोनभद्र, 23 मई . रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 20 ट्रकों को मासिक किराए पर चलवाने के नाम पर लेकर नागपुर में एक कबाड़ी को पांच लाख प्रति ट्रक बेचे जाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया की पुलिस को सूचना मिली की मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला निवासी अभिषेक यादव द्वारा विभिन्न जनपदों में फेसबुक द्वारा दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से सम्पर्क स्थापित कर किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेन्ट कराता था तथा कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था. जिस पर दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से किराए पर गाड़ी चलवाने को दिलवाया करते थे. अभिषेक यादव मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाया करता था. वह इन ट्रकों को नागपुर के कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की निवासी टेकानाका नम्बर 8 सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर को प्रत्येक गाड़ी को 05-05 लाख रूपया में बेच देता था.
जांच में पता चला की वह अब तक विभिन्न जनपदों से लगभग 20 ट्रकों को बेच दिया था. वह रोहन यादव जिला झांसी की 02 गाड़िया, शैलेन्द्र यादव निवासी प्रयागराज की 02 गाड़िया, संतोष यादव निवासी सोनभद्र की 01 गाड़ी, राहुल यादव निवासी सोनभद्र की 04 गाड़िया, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी भोगनीपुर जिला कानपुर देहात की 07 गाड़ियां व राजकुमार पटेल निवासी सीधी मध्य प्रदेश की 03 गाड़ियां कबाड़ी को बेच दिया था.
राबर्ट्सगंज कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित अभिषेक यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. आज एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मारकुंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचें! हार्वर्ड ग्रेजुएट ने भारतीयों को चेताया, कहा- 'US-UK और कनाडा में नहीं हैं जॉब'
भारत के शीर्ष 10 लिथियम बैटरी निर्माता: हरित ऊर्जा की दिशा में कदम
भोपाल में आइसक्रीम की गुणवत्ता पर सवाल: स्वास्थ्य पर पड़ सकते हैं गंभीर प्रभाव
Shani Pradosh Vrat Katha : शनि प्रदोष व्रत कथा, इसके पाठ से मिलेगा व्रत का पूरा फल
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय