नई दिल्ली, 27 मई . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में एक निजी औद्योगिक इकाई में बिना किसी सुरक्षात्मक उपायों के सीवेज टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की मौत का संज्ञान लिया है. आयोग ने लापरवाही के लिए वहां के आला अफसरों को नोटिस भी जारी किया है. वहां पर 19 मई को हुए हादसे में एक श्रमिक की हालत गंभीर है.
आयोग ने तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार श्रमिक तिरुप्पुर के कराईपुदुर क्षेत्र में एक रंगाई मिल में कार्यरत थे. उन्हें कारखाने के सीवेज टैंक को साफ करने के लिए कहा गया था. एनएचआरसी का कहना है कि वे लगातार पर्याप्त और उचित सुरक्षात्मक उपाय व आवश्यक उपकरण के बिना खतरनाक सफाई की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है. साथ ही काम के अनुकूल और प्रौद्योगिकी आधारित रोबोटिक मशीनो का उपयुक्त प्रयोग किया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि रिपोर्टों के अनुसार टैंक में उतरने के कुछ ही देर बाद चारों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. सहकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनमें से तीन की जान नहीं बच सकी. मृतक अनुसूचित जाति के थे.
—————
/ अनूप शर्मा