नई दिल्ली, 25 अप्रैल . कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना के तहत फरवरी में कुल 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. इसके अलावा फरवरी, 2025 में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईएसआईसी की जारी अनंतिम पेरोल आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2025 में 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. मुताबिक फरवरी, 2025 के महीने में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी माह के दौरान ईएसआईसी योजना के तहत जोड़े गए कुल 15.43 लाख कर्मचारियों में से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 7.36 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.7 फीसदी हैं. पेरोल आंकड़ों का लिंग-वार विश्लेषण यह दर्शाता है कि फरवरी, 2025 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.35 लाख रहा है. इसके अलावा फरवरी, 2025 में ईएसआई योजना के तहत कुल 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को अपने लाभ पहुंचाने की कर्मचारी राज्य बीमा निगम की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2025 तक ईएसआईसी के कुल सदस्य 2.97 करोड़ हैं, जो फरवरी 2024 में 2.91 करोड़ सदस्य से अधिक हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान शेयर बाजार की वेबसाइट ठप, जानें इसके कारण
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव, पहले चरण का मतदान संपन्न, देर रात शुरू होगी मतगणना
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के बच्चे पर प्यार लुटाती दिखीं काजोल, गोद में लेकर किया लाड
फिच रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स के एनक्यूएक्सटी के अधिग्रहण को सकारात्मक कदम माना
WATCH: मुंबई पहुंचे निकोलस पूरन, लैंड होते ही बोले- 'जय महाराष्ट्र'