जयपुर, 07 मई . पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है. वहीं, बीकानेर एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से 10 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने भी एहतियातन अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी किया गया है.
बॉर्डर से सटे जिलों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला कलेक्टरों के आदेश पर इन जिलों में बुधवार को सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में 120 बेड आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 50 बेड मातृ एवं शिशु विंग, 50 मुख्य बिल्डिंग में और 20 बेड मल्टीलेवल आईसीयू में रखे गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं.
किशनगढ़ हवाई अड्डे से बुधवार से अगले तीन दिन तक सभी नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और सभी उड़ानें अब 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक स्थगित रहेंगी. इस दौरान एयरपोर्ट से कोई भी सिविल फ्लाइट न तो उड़ान भरेगी और न ही वहां उतरेगी.
बुधवार सुबह स्टार एयरलाइंस ने एक एडवाइजरी जारी कर हिंडन व नांदेड़ के लिए उड़ान रद्द करने की जानकारी दी थी. इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि अजय सहाय जसरा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से स्टार एयर की नांदेड, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए/से संचालित सभी उड़ानें बुधवार के दिन के लिए रद्द कर दी गई हैं. इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने ‘एयरड्रोम क्लोजर नोटम’ के अनुसार तीन दिन के लिए सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की.
पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद संभावित जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है. यहां स्टार एयरलाइंस ने अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, हिंडन, लखनऊ, नांदेड और बंगलुरू जैसे शहरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू की है. इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने एक मार्च से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है.
जोधपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने बताया कि बुधवार को नौ फ्लाइट्स रद्द की गईं. यात्रियों को फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना मैसेज के जरिए दी गई है और एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है.
बॉर्डर के जिले श्रीगंगानगर में रातभर बिजली बंद रखी गई. कई गांवों में ब्लैकआउट किया गया और हाई अलर्ट जारी है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
गुजरात के केवड़िया में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में मंत्री और विधायकों ने एयर स्ट्राइक की सफलता पर डांस किया. इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी उत्साहपूर्वक थिरकते नजर आए.
—————
/ रोहित
You may also like
चंद्रमुखी के अवतार में दिखीं काजल राघवानी, फूल के साथ लगी वंडरफुल
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गीता प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
बलरामपुर : 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 प्रतिशत अंक लाने पर समीक्षा तिवारी को ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित
समाज कल्याण की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश
मुरादाबाद : दूसरे विभागों में कार्य कर रहे 500 से ज्यादा कर्मचारियों की संबद्धता खत्म