प्रयागराज,04 मई . कौंधियारा थाना क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे स्थित पल्टेश्वर महादेव मंदिर के पास रविवार को नदी में स्नान करते समय दो छात्र डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोर लगाकर तलाश कर रही है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज जनपद के थरवई थाना क्षेत्र में स्थित चन्दरपुर बसमहुआ गांव निवासी शिखर शुक्ला 18 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र शुक्ल और उसी का पड़ोसी हर्षित पाण्डेय 17 वर्ष पुत्र सुशील पाण्डेय समेत चार युवक रविवार को कार से घूमने के लिए कौंधियारा थाना क्षेत्र में स्थित पल्टेश्वर महादेव मंदिर पर गए हुए थे. पल्टेश्वर महादेव मंदिर टोंस नदी के किनारे स्थित है. जहां सभी टोंस नदी में स्नान करने लगे. स्नान करते समय हर्षित और शिखर शुक्ला गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हादसे के समय शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गोताखोर लगाकर उनकी तलाश करने लगी. उधर खबर मिलते ही दोनों छात्रों के परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे. हालांकि रात हो जाने की वजह से तलाश सोमवार को की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा 〥
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड 〥
अक्सर मोहल्ले में भीख मांगने आता था भिखारी, पहने हुए होता था फटे पुराने कपड़े. 6 बच्चों की मां उसे देखकर 〥
रेलवे अधिकारी की बेटी के खोए जूते: पुलिस की मेहनत से मिली सफलता
लखनऊ में युवक की हत्या: गुटखे में जहर मिलाकर दी गई जान