लखनऊ, 27 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकवादी हमारे घर कैसे पहुंचे. हमारी मांग है कि शहीद परिवारों की दस-दस करोड़ से मदद की जाए.
अखिलेश यादव ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम लोग पीडीए संकल्प के माध्यम से सामाजिक न्याय की स्थापना हो, उस संकल्प को भी हम लोग दोहराते रहेंगे. उत्तर प्रदेश में आज नौकरियां घट रही हैं. अवसर खत्म हो रहे हैं. योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा. सरकार आज सम्मानजनक नौकरी भी नहीं दे पा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है. बड़े दुख की बात है. आज युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है. सबसे ज्यादा असुरक्षित वातावरण महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश में है. जितनी इंस्टीट्यूशंस निष्पक्ष काम करेंगी, उतना हमें न्याय मिलेगा, लेकिन वो इंस्टीट्यूशंस भी हमें भेदभाव की नजर से देख रहे हैं.
/ श.चन्द्र
You may also like
Maiya Samman Scheme Update: Government to Recover Funds from Ineligible Women Beneficiaries
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके ⤙
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया ⤙
Drive the Legend: Mahindra Scorpio Classic – Where Power Meets Prestige
मखाना खाया? बुढ़ापे को जवानी में बदल देता है मखाना, ऐसे करना होगा सेवन ⤙