हमीरपुर, 17 मई . शनिवार को हमीरपुर शहर के गांधी नगर में अभी हाल में जल संस्थान की ओर से लगाया गया पेयजल नलकूप पानी के साथ बालू निकाल रहा है. पीने योग्य पानी न मिलने से मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नलकूप में कम्प्रेशर मशीन से सफाई कराए जाने की मांग की है.
नगर पालिका के वार्ड 11 व 20 के सभासद जसवंत निषाद, वार्ड 20 के सभासद राजेश सिंह, अवनीश, मलखान सोनकर, राजेश श्रीवास, राजू सोनकर, लवलेश आदि ने बताया कि यहां अभी नया सरकारी नलकूप लगाया गया है. इसी से पूरे मोहल्ले में पानी की सप्लाई होती है. इस नलकूप से पानी के साथ अधिक मात्रा में बालू आ रही है. जिससे पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है.
बताया पानी सुबह 7.30 से व शाम 8.30 बजे से मात्र आधा घंटे ही पानी आता है. इधर अत्यधिक गर्मी होने के कारण बच्चों के स्कूल जाने के समय पानी नहीं मिल पाता है. इस नए नलकूप की सफाई कराया जाना अति आवश्यक है. जिससे लोगों को शुद्ध जल पीने योग्य मिल सके. मोहल्ले के लोगों बताया कि इस समस्या को लेकर तमाम जल संस्थान के जेई से शिकायत कर चुके हैं.लेकिन निस्तारण नहीं हो सका है. जनहित में समस्या का निस्तारण कराया जाना आवश्यक है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
Scarlett Johansson की संघर्ष की कहानी: Lost in Translation के बाद का अनुभव