Next Story
Newszop

नगर निगम की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान, वसूला जुर्माना

Send Push

-शराब दुकानदार ने की निगम अधिकारियों से अभद्रता

प्रयागराज, 26 अप्रैल . शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीम से शराब दुकान के कर्मचारियों ने अभद्रता की. दुकान के बाहर गंदगी देखकर अधिकारियों ने टोका और ऐसा करने से मना किया. तो कर्मचारियों ने कहा हम गंदगी फैलाएंगे, कौन हमारा क्या कर लेगा. वहीं निगम की टीम ने अलग-अलग दुकानों पर कार्यवाही कर 1700 रुपए जुर्माना वसूला.

दरअसल, नगर आयुक्त साईं तेजा के निर्देश पर शनिवार को स्वच्छता और सफाई व्यवस्था के लिए हर दुकान दस्तक अभियान चलाया गया. इस दौरान खुल्दाबाद स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर बड़ी मात्रा में गंदगी, बीयर केन, बोतल और अन्य सामग्री पड़ी थी. इसे देखकर अफसरों ने उन्हें सफाई व्यवस्था बनाए रखने और डस्टबीन रखने की बात कही. आरोप है कि इसके बाद शराब दुकान के कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, हम तो गंदगी फैलाएंगे, देखते हैं कौन हमारा क्या कर लेता है. जिला पशुधन अधिकारी बिजय अमृत राज ने बताया कि शराब दुकान किसी आभा जायसवाल के नाम पर है. दुकान पर 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान के खिलाफ आबकारी विभाग में भी शिकायत की जाएगी.

अभियान के दौरान जोन-1 के अंतर्गत खुल्दाबाद चौराहे से नुरुल्लाह रोड पर दुकानों के बाहर जांच की गई. जोनल अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में करीब 60 दुकानों पर दो डस्टबिन नीले और हरे रंग का रखने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही 3 दुकानों के सामने गंदगी मिलने पर समन शुल्क 1700 रुपए मौके पर वसूले गए. दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में कूड़ा इधर-उधर व सड़क पर ना फेंके, दो डस्टबिन 4 विक्रेताओं द्वारा रखवाया गया और अन्य पर 1-1 डस्टबिन पाए गए. उनको 2 डस्टबिन रखवाने के लिए प्रेरित भी किया गया. अभियान के दौरान खाद्य निरीक्षक, सफाई इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now