मुरादाबाद, 10 मई . यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 11 मई फिरोजपुर कैंट-पटना जंक्शन आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा यह दोनों रेलगाड़ियां मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरेंगी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ट्रेन 04634 फिरोजपुर कैंट-पटना आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 11 मई को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 12 बजे चलेगी जो रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए 12 मई को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन एक ट्रिप लगाएगी और इसमें स्लीपर व जनरल कोच होंगे.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन 04636 अमृतसर हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 11 में को अमृतसर से दोपहर 12 बजे चलेगी जो मुरादाबाद में रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, पटना साहिब, बख्तियारपुर, मोकामा, कियूल, जासीदीह, माधोपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, बारधामन होते हुए 12 मई को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन एक ट्रिप लगाएगी और इसमें स्लीपर, जनरल व एसी कोच होंगे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज ˠ
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं ˠ
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ ˠ
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें!⌄ “ > ≁
चाय प्रेमियों के लिए खास जानकारी: एक महीने तक चाय छोड़ने से आपके शरीर में क्या बदलाव होंगे? ˠ