बिजनौर,25 मई | चांदपुर से बसपा पूर्व सेक्टर प्रभारी राधा रानी के नेतृत्व में बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ पिन्टू पर गम्भीर आरोप लगाते माेहल्ला पतियापाडा़ में बसपा जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल महिलाएं जिलाध्यक्ष हटाओ बसपा बचाओ, जहां महिलाओं का सम्मान नही वहां किसी का काम नहीं नारे लगा रही थी |
बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पर बसपा नेत्री राधा रानी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष एक शराबी व्यक्ति है तथा महिलाओं से पैसा मांगता है और अपनी गाड़ी में तेल डलवाता है. राधा रानी ने कहा कि बिजनौर कार्यालय पर जातें है तो महिलाओं को देख गेट बंद कर लेता है, क्या बसपा कार्यालय जिलाध्यक्ष की निजी सम्पत्ति है ? महिला संगठन का अध्यक्ष होने का दावा कर रही राधा रानी का कहना है कि बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार को हटाये जाने तक हम उनका विरोध करेंगे वह महिलाओं का सम्मान नही करते हैं.
राधा रानी के साथ इस मौके पर सरिता, जाहिदा, तब्बुसुम, रहनुमा, कैलासो, लक्ष्मी, गीता आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद थी |
/ नरेन्द्र
You may also like
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
तेज प्रताप यादव के बारे में लालू यादव को सबकुछ पहल से पता है : अजय आलोक
अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले मिली थी धमकी...
राजस्थान : अजमेर में तीन किलोमीटर लंबी 'सिंदूर यात्रा' निकाली गई
गांवों को विकसित किए बिना पूर्ण नहीं हो सकता विकसित भारत का सपनाः शिवराज