बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई . जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर एवं संजय मरकाम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. कलेक्टर जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की आशंका होते ही त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने सर्विलांस सिस्टम को बेहतर करने के निर्देश दिए.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Honor 400 Series to Launch in Malaysia: AI Imaging and Global Expansion Confirmed
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ 〥
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ 〥
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारत के कई रक्षा वेबसाइट को किया हैक
प्रकाश अंबेडकर की केंद्र सरकार से बड़ी मांग; उन्होंने कहा, मोदी और शाह…