हिंदवान आश्रम एवं गौशाला संचालक ने पंचायत से उठकर खाया जहर
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी की होगी जांच
हिसार, 4 मई . नजदीकी गांव हिंदवान स्थित सेवार्थ आश्रम एवं गोशाला
संचालक सुखदेवानंद महाराज ने एक पंचायत के दौरान जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या का
प्रयास किया. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि हिंदवान स्थित उनके आश्रम में पंचायत चल रही थी. पंचायत
में संचालक पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 34 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया
गया जबकि महाराज जी इससे मना कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पंचायत में उनसे पैसे वापस
देने की मांग की गई तो परेशान होकर महाराज ने यह कदम उठाया.
बताया जा रहा है कि हिंदवान
गांव के सेवार्थ आश्रम में रविवार को गोशाला संचालक सुखदेवानंद महाराज पर रुपये लेने
के आरोपों बारे पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में मौजूद रहे लोगों ने बताया कि दोपहर
को पंचायत में बातचीत चल रही थी.
महाराज सुखदेवानंद पर जींद के गांव कान्हाखेड़ी के
रहने वाले दिनेश ने आरोप लगाया है कि महाराज ने उससे पैसे लिए हैं. दिनेश ने बताया
कि वह आश्रम में आता रहा था. इस दौरान महाराज सुखदेवानंद ने उससे वादा किया कि वह नौकरी
लगवा देंगे. बदले में 34 लाख रुपये देने होंगे. दिनेश ने पंचायत में कहा कि उसने पैसे
महाराज को दे दिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई. इसके बाद जब उनके पैसे वापस मांगे तो वह
देने से इनकार करने लगे.
इस मामले में कई बार पहले भी पंचायत हो चुकी है. आज भी पंचायत
हो रही थी.
पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि महाराज बार-बार कह रहे थे कि उन्होंने
पैसे आगे दे दिए, जिससे दिनेश की नौकरी लगने वाली थी. वह पैसे खा गया. अब उनके पास
देने के लिए पैसे नहीं हैं.
इस पर दिनेश का कहना था कि उसने पैसे महाराज को दिए थे
तो उन्हीं से वापस लेगा. बताया जा रहा है कि इन आरोपों से परेशान होकर महाराज आश्रम
के कमरे में गए. उन्होंने एक पुड़िया में से चूहे मारने की दवाई निकाली और निगल ली.
इससे बाबा की तबीयत बिगड़ गई. पंचायत में मौजूद लोगों ने महाराज को हिसार के निजी अस्पताल
में भर्ती कराया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन आरंभ की.
पुलिस
ने बाबा के आश्रम का कमरा बंद करके चाबी कब्जे में ले ली है. पुलिस का कहना है कि जिस
जगह पर पंचायत चल रही थी, उस स्थल पर भी आश्रम के सीसीटीवी लगे हैं. पुलिस के अनुसार
पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
/ राजेश्वर
You may also like
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। 〥
पहलगाम हमला: भारत द्वारा चेनाब नदी का पानी रोके जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला
Tata Altroz Facelift Interior Teased Ahead of Launch: New Features, Design and More
होटल के कमरे में छिपे कैमरे की पहचान कैसे करें
पाकिस्तान में है गर्भवती पत्नी! कश्मीरी मुस्लिम युवक तनवीर की सरकार से अपील – 'मुझे आर्मी में भर्ती करें, मैं बॉर्डर पर लड़ने को तैयार हूं'