वाराणसी, 06 मई . महाराष्ट्र के संभाजी नगर से दर्शन-पूजन के लिए काशी आए एक अधेड़ श्रद्धालु की मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंद (54) पुत्र मुरलीधर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला गया.
पुलिस के अनुसार, संभाजी नगर से 54 श्रद्धालुओं का दल काशी दर्शन पूजन के लिए आया है. मंगलवार सुबह सात पुरुष और सात महिलाएं नाव से गायघाट के सामने गंगा पार रेती पर स्नान के लिए गए थे. स्नान के दौरान मुकुंद नाम के एक श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गए. साथ आए श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने शव की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद मुकुंद का शव गंगा से बरामद किया गया. यह दृश्य देख साथ आए श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. साथी यात्रियों ने बताया कि मुकुंद के परिवार में पत्नी वैशाली, एक पुत्र और एक पुत्री हैं. दोनों की शादी हो चुकी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मध्य प्रदेश में महिला के खिलाफ अपराध रोकने पर पुलिस की पैनी नजरः सीएम मोहन यादव
पाकिस्तानी सीमा के पास भारतीय लड़ाकू विमानों का युद्धाभ्यास, आसमान में गरजेंगे सुखोई और राफेल
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ˠ
Android फोन में क्यों दिया जाता है ये छोटा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं होता पता, आपने दिया ध्यान⌄ “ ˛
लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा भारतीयों की प्रॉपर्टी, 'बदला' और 'कर्मा' जैसे शब्दों से भरा सोशल मीडिया ˠ