Next Story
Newszop

दुकान से उड़ाई नकदी और चांदी का सामान

Send Push

शिमला, 08 मई . जिला शिमला के रोहड़ू बाजार में एक दुकान में चोरी व की घटना सामने आई है. वारदात में करीब 60 हज़ार की नकदी व चांदी चोरी हुई है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोहड़ू के वार्ड नंबर 3 स्थित रामलीला मैदान के पास स्थित ‘दलीप वर्मा बिल्डिंग’ में विक्रमी ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक विक्रमजीत सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि में उनकी दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने सेंधमारी कर दी. शिकायतकर्ता के अनुसार चोर दुकान से लगभग 400 से 500 ग्राम चांदी व 4,000 से 5,000 की नकदी चुराकर फरार हो गया. इसके साथ ही पूरी दुकान में तोड़फोड़ भी की गई है.

सोनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना को निखिल नामक युवक ने अंजाम दिया है. चोरी और तोड़फोड़ से उन्हें लगभग 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है.

इस संबंध में पुलिस थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) और 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और जांच जारी है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now