सिरसा, 8 मई . जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को नागरिक अस्पताल सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लड बैंक में रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स ने रक्तदान किया. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में 194 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 9873 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
इसके अलावा 12 हजार 468 लोगों को बेसिक फस्र्ट-एड ट्रेनिंग, 1232 लोगों को प्रोफेशनल फस्र्ट-एड, होम नर्सिंग व सीपीआर ट्रेनिंग तथा 1480 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से जिले के 695 दिव्यांग व्यक्तियों को एक करोड़ 74 लाख 55 हजार 907 रुपये मूल्य के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए. इस वर्ष 10 नशामुक्ति सेमिनार, एक टीबी स्क्रीनिंग और 6 हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किए गए.
राजकीय स्कूल बप्पां में भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में भी विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को अंग्रेजी प्रवक्ता नरेश कुमार ग्रोवर ने रेडक्रॉस संस्था के इतिहास, उद्देश्य, सिद्धांतों और मानवीय कार्यों से परिचित करवाया. उन्होंने बच्चों को रेडक्रॉस द्वारा किए जाने वाले कार्यों जैसे आपदा राहत, रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन सहायता आदि की जानकारी दी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
GK Quiz: आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा ˠ
ब्लैकआउट और सायरन के बीच भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हवाई हमले को किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई जारी
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला बीच में ही रद्द
डॉक्टर ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकाला 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा