कोलंबो, 03 मई . पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत से प्राप्त खुफिया इनपुट के आधार पर चेन्नई से कोलंबो पहुंची श्रीलंकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूएल 122 की भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को व्यापक सुरक्षा जांच की गई.
सूत्रों के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ आतंकी इस फ्लाइट में सवार हैं. हालांकि यह सूचना उड़ान के रवाना हो जाने के बाद मिली, जिसके बाद कोलंबो में विमान के पहुंचने पर तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरी जांच की गई.
श्रीलंकन एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि फ्लाइट यूएल 122, जो दोपहर 11:59 बजे कोलंबो पहुंची, को स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से सुरक्षा जांच के लिए रोका गया. विमान की गहन जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया और विमान को आगे की उड़ानों के लिए क्लियर कर दिया गया.
एयरलाइंस ने बयान में कहा, हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम हमेशा उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करते हैं.
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. यह हमला अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है. शुरुआत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में दावा किया गया कि उनका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक हो गया था.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर: पप्पू यादव का दमदार बयान, '24 घंटे में PoK भारत का!'
झारखंड : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पक्ष-विपक्ष का जयघोष, हेमंत ने लिखा-जय हिंद, संजय सेठ बोले- सिंदूर उजाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब
अक्षय से कंगना तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' से एक्टर्स का 'जोश हाई', बोले- 'पीएम मोदी ने उन्हें बता दिया'
पीओके के मंदिरों के खंडहरों में पुनः सुनाई देगा हर-हर महादेव का जयघोष: कपिल मिश्रा
Naxals Killed In Bijapur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कारेगुट्टा हिल्स में तमाम नक्सली ढेर