कोलकाता, 04 मई . महानगर कोलकाता के बेहाला जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित एक बहुमंजिली आवासीय इमारत में रविवार शाम आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम बेहाला के जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित एक आवास के चौथी मंजिल के एक अपार्टमेंट की खिड़की से धधकती हुई लपटें बाहर निकलते देखी गयी. देखते ही देखते वातावरण काले धुएं से ढक गया. आस-पड़ोस के निवासियों ने किसी तरह अपने घरों से बाहर निकल कर जान बचायी. घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी. दमकल के तीन गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.
प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि आग रसोईघर से लगी. उधर प्राथमिक स्तर पर अग्निशमन अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
बहन ने 15 दिन बाद कब्र से निकलवाया भाई का शव, जांच में सामने आई हत्या की बात…खुले सनसनीखेज राज 〥
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा 〥
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड 〥
अक्सर मोहल्ले में भीख मांगने आता था भिखारी, पहने हुए होता था फटे पुराने कपड़े. 6 बच्चों की मां उसे देखकर 〥
रेलवे अधिकारी की बेटी के खोए जूते: पुलिस की मेहनत से मिली सफलता