राजगढ़,19 मई . देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में अजनार नदी पर स्थित रेल्वे पुल के समीप सोमवार सुबह 40 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम बखतपुरा निवासी महेश (40)पुत्र लक्ष्मीचंद कुशवाह का शव अज़नार नदी स्थित रेल्वे पुल के समीप मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, अधिक शराब पीने से वह पुल के नीचे बैठा रह गया और पानी की कमी के चलते उसकी मौत हो गई. युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
CISF में 403 हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अप्रैल 2025 में दबाव के बावजूद चीन का आर्थिक विकास स्थिर बना रहा
अर्जुन कपूर पर चढ़ा नया शौक, कहा- 'मैं बाथरूम सिंगर बनना चाहता हूं'
प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 'भाजपा उन लोगों से डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं'
सहकार से होगी समृद्धि : 'मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना' के लिए सीएम योगी ने मांगी विस्तृत कार्ययोजना