यमुनानगर, 19 मई . ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा गलत तरीके से व्यापार करने के खिलाफ व छोटे दुकानदारों के भविष्य की सुरक्षा की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा.
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने सोमवार को बताया कि लघु व मध्यम व्यापारी समाज के दुख-सुख में भी हमेशा साथ देते हैं. कोविड काल में भी स्थानीय व्यापारी वर्ग के द्वारा देश के आर्थिक मोर्चे पर डट कर समाज सेवा की. स्थानीय व्यापारी राष्ट्रहित व समाजसेवा के लिये प्रतिबद्ध है.
उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में पिछले काफी समय से अमेजॉन व फ्लिपकार्ट, वालमार्ट जैसी आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों का वर्चस्व गलत तरीके से बढ़ रहा है. जिससे हमारी दुकानदारी व व्यापार प्रभावित हो रहा है. यह विदेशी कंपनियां नकली व डुप्लीकेट सामान ग्राहको को बेच रही है. जिससे यह अधिक छूट का लालच उपभोक्ताओं को देकर दुकानदारों व व्यापारियों का कार्य प्रभावित कर रही है.
इससे भारतीय बाजारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. वहीं भारत में ई-कॉमर्स में बी टू सी यानी बिजनेस टू कंज्यूमर में विदेशी निवेश को अनुमति है ही नहीं. किंतु यह कंपनियां चोरी छिपे बी टू सी यानी सीधे कॉमर्स करके भी भारत में अरबों रूपये का व्यापार कर रही हैं जो कि गैरकानूनी है. इन कंपनियों को अपने गोदाम रखने की अनुमति नहीं है. किंतु यह कंपनियां शैल कंपनियां बनाकर अपने गोदाम रखती हैं. किंतु अकेले अमेजॉन 32 प्रतिशत व फ्लिपकार्ट 36 प्रतिशत का व्यापार पर कब्जा कर रही हैं. यह भारत के खुदरा व्यापार को खत्म करने की योजना है. उन्होंने कहा कि हमे भी अपने देशहित व व्यापारियों व दुकानदारों के हित को देखते हुए इन कंपनियों पर गलत तरीके से व्यापार करने पर अंकुश लगाना चाहिए.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया नया OCI पोर्टल, बताया कैसे मिलेगा फायदा
तेज आंधी-तूफान के बीच नोएडा में बिजली हो गई गुल, कहीं से आया 'सुपरमैन' और फिर जो हुआ...
प्रो. अली खान का खानदान शुरू से रहा है विवादास्पद, होगी कार्रवाई : महिपाल ढांडा
अपर्णा यादव ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को सराहा, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को घेरा
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्व सांसद उदय सिंह, प्रशांत किशोर ने कहा – 'बहुमत नहीं सर्वसम्मति से चुने गए'