जोधपुर, 2 मई . एयरफोर्स से सेवानिवृत कार्मिक के साथ शातिरों ने टास्क देकर पौने सात लाख की ठगी क र ली. उनके द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत भी दी गई, मगर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई. अब उनकी तरफ से एयरपोर्ट थाने में धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है. वे वर्तमान में एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अब मामले में अनुसंधान आरंभ किया है.
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एयरफोर्स स्थित अरविंद नगर ए- 34 में रहने वाले शंभूराम जाट पुत्र सोनाराम जाट की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. इसमें बताया कि वे एयरफोर्स से सेवानिवृत है. वर्तमान में एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. 26 मार्च 25 को उनके मोबाइल पर मैसेज मिला था. जिसमें शातिरों द्वारा उन्हें टास्क देकर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया था. शुरूआत में तीन चार बार उन्हें फायदा हुआ फिर धीरे- धीरे शातिरों ने उनसे रूपयों की डिमाण्ड बढ़ा दी. उनके द्वारा शातिरों को ऑनलाइन पौने सात लाख तक की राशि दे दी गई. मगर जब वापिस करने की मांग की गई तो वे और पैसों भेजने की बात करने लगे. बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इस पर साइबर पोर्टल पर शिकायत दी गई. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. अग्रिम जांच आरंभ की गई है.
/ सतीश
You may also like
भारतीय स्कीट शूटिंग टीम साइप्रस पहुंची, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद
शाहरुख खान की फिल्म 29 सालों से चल रही है थिएटर में
अमिताभ और अभिषेक बच्चन: बॉलीवुड के दो सितारों की प्रेम कहानियाँ
बाप दस नंबरी बेटा 100 नंबरी, बॉलीवुड की ये जोड़ी लड़कियों को धोखा देने में हैं आगे, एक तो बुढ़ापे में भी फरमा रहा है इश्क 〥
Realme C75 5G Launched in India with Dimensity 6300 SoC, 120Hz Display, and Aggressive Pricing