फरीदाबाद, 2 मई . शहर में शुक्रवार सुबह अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. सुबह करीब पांच बजे ठंडी हवा चली और आसमान में काले बादल छा गए. देखते ही देखते अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग अनुसार आज दिन में भी बूंदाबांदी हो सकती है. लगातार तेज बारिश और हवाओं से ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई. शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया. बारिश के बाद तापमान गिरकर लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रह गया. ठंडी हवा चलने लगी और वातावरण ताजा हो गया. लोगों का कहना है कि मौसम का यह बदलाव अप्रत्याशित था, लेकिन बहुत सुकून देने वाला भी. कुछ लोगों ने सुबह की सैर का मजा लिया तो कुछ ने खिडक़ी से बाहर झांककर ठंडी हवा का आनंद लिया. यह साफ हो गया है कि मौसम कभी भी बदल सकता है, और फरीदाबाद में बदलाव मौसम लोगों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आया है. बल्लभगढ़ की जवाहर कॉलोनी में बारिश का पानी घरों के भीतर भर गया. सुशीला देवी ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे से तेज बारिश शुरू हो गई थी और एक घंटे के भीतर ही गलियों में पानी भर गया. गलियों की नालियां भी भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गईं, जिससे पानी उल्टा बहकर घरों में घुस गया. सुशीला देवी के अनुसार, पानी घरों में घुसने से पूरा सामान भीग गया और घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. सबसे बड़ी समस्या यह रही कि बरसात के पानी के साथ सीवर का गंदा पानी भी घर में आ गया. तेज बरसात के साथ तेज चली आंधी के कारण ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई . जिसके चलते उसके नीचे खड़ी पांच गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई कार में सवार नहीं था, या कोई आसपास से गुजर नहीं रहा था जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि, आज सुबह हुई बरसात और तेज आंधी के चलते शटरिंग गिर गई और नीचे खड़ी पांच गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.,
/ -मनोज तोमर
You may also like
'स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की मदद कर रहा', शिरगांव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौवें दिन एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा 〥
बर्थडे पार्टी के नाम पर राजस्थान के इस जिले में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने दबिश देकर युवतियों समेत 14 को किया गिरफ्तार
आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की