किश्तवाड, 8 मई . जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ने उपायुक्त राजेश कुमार शवन के निर्देश पर आज यहां अंडर-14 लड़के और लड़कियों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत की. किश्तवाड़, नागसेनी, द्राबशाला और पाडर क्षेत्रों में आयोजित बहु-दिवसीय टूर्नामेंट में युवा प्रतिभा, अनुशासन और एथलेटिक उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
इसका भव्य उद्घाटन यहां आईटीआई बैडमिंटन कोर्ट और चौगान ग्राउंड में हुआ जहां 150 से अधिक युवा एथलीटों ने बैडमिंटन, कैरम, खो-खो और कबड्डी में भाग लिया. जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी जाफर हैदर शेख उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और जेडपीईओ के नेतृत्व वाली आयोजन टीम की सावधानीपूर्वक योजना और उत्साहपूर्ण निष्पादन के लिए सराहना की.
जोन नागसेनी में भारतीय विद्या मंदिर (बीवीएम) में शतरंज और कैरम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के 120 छात्रों ने भाग लिया. इस आयोजन में बौद्धिक जुड़ाव का उच्च स्तर देखने को मिला. जेडपीईओ सुरेश चंद्र परिहार ने अपनी टीम के सक्रिय सहयोग से सुचारू संचालन सुनिश्चित किया. एथलेटिक उत्साह को जारी रखते हुए जोन द्राबशाला ने अंडर-14 गर्ल्स खो-खो मैच आयोजित किए जिसमें 60 प्रतिभागियों ने असाधारण टीमवर्क और चपलता का प्रदर्शन किया. इस आयोजन में समावेशिता और लड़कियों के बीच पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. खेल उत्सव जोन पाडर तक विस्तारित हुआ जहां लड़कियों ने शतरंज, कैरम, बैडमिंटन और रस्सी कूद में प्रतिस्पर्धा की. पचास प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धी उत्साह और अनुशासन के साथ मैदान को जगमगा दिया.
/ अमरीक सिंह
You may also like
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ˠ
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा, हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा “ ˛
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ˠ
हल्दी की खेती में है मुनाफा, जानिये हल्दी की खेती का समय और तरीका ˠ
इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी: वेतन और सुविधाओं में अंतर