हरिद्वार, 12 मई . पुलिस और बदमाश के बीच रविवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश सालियर में हुए गोलीकांड का आरोपित है.
सालियर में बीते दिन एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था. इस घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के युवक ने चलाई है. रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपित रह चुका है और वह हिस्ट्रीसीटर है. सालियर की घटना के बाद से ही पुलिस रोहित राणा की तलाश में जुटी थी.
गंग नहर पुलिस सालियर और रुड़की के बीच में चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक बाइक पर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल का नाम रोहित राणा निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ नरेंद्र पंत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
DGMO वार्ता में किसने क्या कहा... किन मुद्दों पर बनी सहमति... जानें सबकुछ
लाटू में आयोजित कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक : सीएम धामी
'पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया'
12 मई से इन 3 राशियों की सबर जाएगी फूटी किस्मत, विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे दुख और संकट
जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए: दीपक कामड़े