दबाव संबंधी समस्या की वजह से फेल हुआ मिशन: इसराे अध्यक्ष
श्रीहरिकोटा, 18 मई . अंतरिक्ष एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को रविवार को एक झटका लगा है. इसरो का सबसे भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी61 का मिशन तीसरे चरण में फेल हो गया. इससे इस
महत्वाकांक्षी मिशन के तहत ईओएस-09 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निर्धारित कक्षा में पहुंचाने में कामयाब नहीं हुआ. इसराे ने
इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से रविवार सुबह 5:59 बजे इसरो ने 101वां प्रक्षेपण पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल ( पीएसएलवी)-सी61 के जरिए ईओएस-09 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह भेजा था, लेकिन प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों के बाद तीसरे चरण में रॉकेट अपने मार्ग से भटक गया. शुरुआती अनुमान के अनुसार रॉकेट के तीसरे चरण के प्रणोदन प्रणाली में संदिग्ध फ्लेक्स नोजल की खराबी के कारण प्रक्षेपण विफल हुआ. ईओएस-09 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह से रात में भी उच्च-रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो लेने की तकनीक शामिल थी. वैज्ञानिक इस प्रक्षेपण के विफल हाेने की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने मीडिया को बताया कि यह इसरो का 101वां मिशन था. पीएसएलवी ने पूर्व निर्धारित समय सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन मिशन का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. यह मिशन तीसरे स्टेज में विफल हो गया. यह दबाव संबंधी समस्या की वजह से हुआ है. हम पूरे प्रयोग की समीक्षा कर रहे हैं तथा जल्द ही और जानकारी देंगे.
—————
/ नागराज राव
You may also like
SBI की इस योजना से बुजुर्गों को मिलेगी गारंटीड सुरक्षा और 8.20% ब्याज!
आईपीएल 2025 : केएल राहुल की शानदार 112 रनों की पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 8वां वेतन आयोग लाएगा बंपर सैलरी
सोने की कीमतों में गिरावट का दौर, क्या है आपके शहर में आज का रेट?
झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में शव को घसीटने का शर्मनाक वीडियो वायरल