रामगढ़, 21 मई . रामगढ़ शहर में एक सनकी युवक ने गुरुद्वारा रोड में एक दुकानदार को चाकू मार दी. मंगलवार की रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक विशाल शरण फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में घायल दुकानदार राहुल कुमार को तत्काल इलाज के लिए रांची रोड स्थित पोलीडॉग अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपित युवक विशाल शरण और उसके पिता पूनम स्वीट्स होटल के मालिक देवेंद्र शरण को हिरासत में ले लिया.
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. राहुल ने पुलिस को बताया कि विशाल शरण अपने साथ चाकू लेकर उसकी दुकान के पास पहुंचा था और बहस कर रहा था. इस दौरान उसने कुछ ऐसी बात कही जिससे राहुल को भी गुस्सा आ गया. इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और विशाल शरण ने चाकू निकालकर उस पर जान लेवा हमला कर दिया. पुलिस ने तत्काल विशाल शरण और उसके पिता देवेंद्र शरण को थाने लाया और पूछताछ कर रही है. बुधवार को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
खुजदार स्कूल बस हमला: पाकिस्तान में अमेरिकी प्रभारी क्या बोलीं
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर; इंग्लैंड ने ल्यूक वुड को उनकी जगह लिया
बिहार B.Ed. CET 2025 के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें: पूरी जानकारी
भारत में एलियंस के उतरने के 7 रहस्यमय स्थान