Next Story
Newszop

बुरहानपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-दम्पति को दिया आशीर्वाद, भेंट की रामायण

Send Push

भोपाल, 26 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बुरहानपुर जिले के नेपानगर की विधायक सुश्री मंजू दादू की बहन के विवाह समारोह में शामिल होकर नव-दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौ.का. अंजली और चि. रोहित को आशीर्वचन प्रदान करते हुए नव-दम्पत्ति के सुखद, स्वस्थ एवं सफल दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएँ दीं. उन्होंने नव-विवाहित जोड़े को रामायण भेंट की.

इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. विवाह समारोह में जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now