जौनपुर, 06 मई . भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम वाराणसी ने बिजली विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अहियापुर स्थित पावर हाउस पर रिश्वत लेने वाले को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. टीम ने केमिकल लगे 5000 रुपए कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से लिपिक को दिलवाए. पैसा लेते ही मोहम्मद हलीम और कार्यकारिणी सहायक प्रवेश कुमार को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा गया.
दोनों आरोपितों को थाना लाइन बाजार ले जाया गया है. लाइन बाजार पुलिस विजिलेंस टीम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है.
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि बिजली विभाग का एक लिपिक किसी कार्य को कराने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इस पर विजिलेंस टीम ने योजना के तहत नोटों पर विशेष रसायन (केमिकल) लगाया और शिकायतकर्ता के माध्यम से उक्त राशि विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर को सौंपी गई. आपरेटर ने ये पैसे आगे लिपिक तक पहुंचा दिए. जैसे ही लिपिक ने पैसे गिनकर अपने पास रखे, उसी समय घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लिपिक और संबंधित लाइनमैन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
आज का कर्क राशिफल 7 मई 2025 : हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको लाभ होगा
देख लो भारत की एयर पावर... कैसे राफेल और सुखोई ने पाकिस्तान में गदर मचा दिया
इंस्टाग्राम पर आया एक मैसेज, फिर नर्क बनने लगी जिंदगी, ये कहानी सुनकर आपके पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन ˠ
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह, “ > ˛
मकानपुर में 13 वर्षीय लड़के की हत्या: मुस्लिम युवकों द्वारा बलात्कार के बाद हत्या का मामला