जींद, 2 मई . दिल्ली में हुई एशियन योगा चैंपियनशिप में जींद निवासी अभिषेक शर्मा ने दो गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. अभिषेक इससे पहले कई नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुका है. खेलो इंडिया में भी अभिषेक ने योगा में मेडल जीता था. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 25 से 27 अप्रैल तक एशियन योगा प्रतियोगिताएं चलीं.
इसमें जींद के भिवानी रोड निवासी अभिषेक ने दो अलग-अलग मुकाबलों (सुपाइन एकल व ट्रेडिशनल ग्रुप मुकाबले) में भाग लिया और दोनों में गोल्ड मेडल जीता. अभिषेक के पिता विनोद कुमार हरियाणा पुलिस में तैनात हैं. शुक्रवार को उन्होंने बताया कि अभिषेक फिलहाल लवली प्रोफेशनल विश्विवद्यालय से बीपीएड कर रहा है. इससे पहले उन्होंने राजकीय कालेज जींद से बीएसएसी कंप्यूटर साइंस की है. अभिषेक पहले भी राष्ट्रीय खेलों में दो मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा खेलो इंडिया में भी उन्होंने सिल्वर पदक जीता है.
अभिषेक ने बताया कि योगासन भारत के महासचिव जयदीप आर्य के निर्देशन में देश में योग विद्या का लगातार विस्तार हो रहा है. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बन रही है. अभिषेक के अनुसार उन्होंने मुख्य कोच सीके मिश्रा व कोच अंश चौधरी के निर्देश में लगातार अभ्यास जारी रखा है. आगे भी आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी की जा रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कलक्टर का बड़ा आदेश! BNS धारा 163 के तहत इन लोगों को पुलिस सत्यापन आवश्यक, जाने पूरा मामला
जोस बटलर ने तूफानी पचास में बनाया गजब रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव- विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
अर्जुन रामपाल: बिना शादी के गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे हैं, दूसरी बार बनने वाली हैं मां
मुझसे शादी करोगी पार्ट-2 में वरुण-कार्तिक नजर आ सकते
महेंद्र सिंह धोनी: सादगी और समर्पण का प्रतीक