Next Story
Newszop

एनएच 327-ई पर दो बाइक की भीषण टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

Send Push

image

फारबिसगंज/अररिया, 10 मई .अररिया-रानीगंज मार्ग एनएच 327-ई पर दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक रानीगंज प्रखंड के कुपारी पंचायत के बसगड़ा निवासी परमानंद मंडल है. उनके साथ पीछे बैठे राजा मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए .

शनिवार को परमानंद मंडल और राजा मंडल बाइक से गिदवास बाजार जा रहे थे. तभी रानीगंज की ओर से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों की पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान परमानंद मंडल की मौत हो गई. राजा मंडल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.

—————

/ Prince Kumar

Loving Newspoint? Download the app now