ढाका, 25 अप्रैल . बांग्लादेश पुलिस ने पिछले दिनों ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगवा किए गए श्रीलंका के तीन नागरिकों को छुड़ा लिया. आरोपितों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार श्रीलंकाई नागरिक 22 अप्रैल को बागेरहाट के शाहिदुल शेख नामक एक व्यापारी के निमंत्रण पर व्यापारिक उद्देश्यों से बांग्लादेश पहुंचे थे. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 अप्रैल को श्रीलंका के तीनों नागरिकों का अपहरण किया गया था.इनको छुड़ाने का अभियान गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बागेरहाट जिले के मोल्लाहाट उपजिला के कोडालिया क्षेत्र में शुरू किया गया. बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
डीआईजी (खुलना रेंज) मोहम्मद रजाउल हक ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में काजी इमदाद हुसैन, शाहिदुल शेख, जॉनी शेख और एसएम शमसुल आलम हैं. इन लोगों ने बांग्लादेशी फोन नंबर से श्रीलंकाई नागरिकों के परिवारों से संपर्क करके फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इमदाद के घर पर छापा मारा और तीनों श्रीलंकाई बंधकों को बचा लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आज ही कर लें ये दो जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी राशि
इस दिनज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम रमेश बैरवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
'न वैक्सीन, न इलाज...' राजस्थान के जैसलमेर में इस भयंकर रोग ने मचाया कहर, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत बुलाई आपात समीक्षा बैठक
MI vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
कोलेस्ट्रॉल से कैंसर तक 10 बीमारी की जड़ है सूरजमुखी का तेल, डॉ. वरुण ने बताया कहां हो रही गलती