फरीदाबाद, 6 मई . हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की गिरफ्त में आए आतंकी अब्दुल रहमान को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए जिला कोर्ट में पेश किया गया. साेमवार काे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन यानी 19 मई तक बढ़ा दी है. आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात एटीएस और केन्द्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था. अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे. जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था. जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था. अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंडग्रेनेड के साथ ही डेटोनेटर भी छुपाए थे. जांच में यह जानकारी सामने आई कि अब्दुल रहमान को ग्रेनेड आदि लेकर 4 मार्च को वापस अयोध्या पहुंचना था, लेकिन यहां की लोकेशन व आरोपित की फोटो मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एसटीएफ की जांच अभी चल रही है, लेकिन एसटीएफ अभी तक अब्दुल रहमान को यहां पर हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान मुहैया कराने वाले स्लीपर सेल तक नहीं पहुंच सकी है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
चाय के बाद ये गलती न करें, सेहत को होगा बड़ा नुकसान!
99% लोग नहीं जानते ऐलोवेरा जूस के ये चमत्कारी गुण!
पहलगाम हमला: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण कई पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए
राजस्थान में 7 दिन में साबित करनी होगी पहचान वरना बेदखली तय, जानिए क्यों और किसे दी गई ये सख्त चेतावनी ?
आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर कर रही कड़ी कार्रवाई : मंत्री कपिलदेव