मीरजापुर, 12 मई . अहरौरा थाना क्षेत्र के शेखवा गांव के दक्षिण स्थित सामदेई पहाड़ी पर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, एक व्यक्ति सुबह जब पहाड़ी के जंगल से लौट रहा था तो उसने झाड़ियों के बीच शव पड़ा देखा. घबराकर उसने शेखवा गांव के लोगों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई.
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है. शव पर हल्के नीले और सफेद रंग की जींस तथा बादामी रंग की टी-शर्ट में था. मृतक का चेहरा सांवला है. उस पर चोट के निशान हैं. साथ ही उसका चेहरा काला पड़ा था. इससे आशंका है कि उस पर किसी रासायनिक पदार्थ का प्रभाव हो सकता है.
मौके से एक मोबाइल कवर, पर्स और कीटनाशक दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है. मोबाइल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है. पुलिस इसे आत्महत्या या हत्या के बीच की कड़ी मान रही है और हर बिंदु पर जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि शेखवा गांव के संभ्रांत लोगों डॉ. जयशंकर मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान भरत मौर्य और कपिल देव मौर्य की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा
भागलपुर में मुख्यमंत्री 13 मई काे करेंगे 210 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
राजस्थान को मिली पहले मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र की सौगात, देवड़ावास में खुलेगा रोजगार और कृषि नवाचार का नया द्वार
बाजार में जोरदार उछाल के कारण अदाणी समूह के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी
रिलायंस ग्रुप के इस पेनी स्टॉक में आई खरीदारों की भीड़, स्टॉक में 8% की तेज़ी के बाद ऊपरी लेवल खुले