रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
मीरजापुर, 20 मई . जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघुली गांव के पास सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में दो ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे.
दिघुली गांव निवासी 26 वर्षीय सुंदर अपने ममेरे भाई, हलिया थाना क्षेत्र के गलरा गांव निवासी 21 वर्षीय लवकुश और गांव के ही 28 वर्षीय धर्मेंद्र के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. देर रात तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक दिघुली गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी एक दीवार से जा टकराया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुंदर और लवकुश को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातम का माहौल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, दुर्घटना के समय सड़क पर अंधेरा और सन्नाटा था, जिससे बाइक सवारों को नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो गया.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Gold Price में 6,042 रुपये की कमी! निवेश से पहले पढ़ें यह खबर
SBI Fixed Deposit में अब कम रिटर्न! क्या है नया Interest Rate?
Guwahati Flood: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश से हाल-बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, IMD के अलर्ट ने और डराया
उर्दू में दक्षता परीक्षा देने वाले शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में लौटने का आदेश, शिक्षा विभाग ने दी छूट, जानें
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग