– राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल करेंगे “स्वस्थ यकृत मिशन” का शुभारंभ
भोपाल, 21 मई . राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (बुधवार को) राजभवन स्थित सांदीपनि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को सम्मानित करेंगे. साथ ही प्रदेशव्यापी ‘स्वस्थ यकृत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज, नई दिल्ली के निदेशक पद्म भूषण डॉ. शिव कुमार सरीन भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जो कि ‘स्वस्थ यकृत मिशन’ का शुभारंभ करने के उपरांत जिलाधिकारियों को प्रशिक्षित भी करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को जनभागीदारी से मजबूत करने एवं जन-जागरूकता के माध्यम से गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा लगातार अभिनव पहलें की जा रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान की सफलता के उपलक्ष में सम्मान समारोह तथा स्वस्थ यकृत मिशन के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान में प्रदेश भर में क्षय (टीबी) रोग की पहचान, उपचार और जन-जागरूकता हेतु विशेष शिविर लगाए गए. अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिक समाज के सामूहिक प्रयास से लाखों नागरिकों को जांच एवं परामर्श की सुविधा मिली. सम्मान समारोह में अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों, स्वयंसेवकों और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर “स्वस्थ यकृत मिशन” की भी औपचारिक शुरुआत की जाएगी. यह मिशन राज्य सरकार की एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस बी/सी, फैटी लिवर, सिरोसिस जैसी यकृत संबंधी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता, शीघ्र पहचान, उपचार तथा रोकथाम सुनिश्चित करना है. स्वास्थ्य विभाग इस मिशन के तहत प्रदेशभर में स्क्रीनिंग शिविर, प्रशिक्षण, परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरण की व्यवस्था करेगा. यह मिशन प्रदेश में यकृत स्वास्थ्य को लेकर एक दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक, विशेषज्ञ, जिलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं विभिन्न हेल्थ पार्टनर्स उपस्थित रहेंगे.
तोमर
You may also like
पॉल स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बने
मोहनलाल का जन्मदिन: 'वृषभ' का पहला लुक जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में सैम कोनस्टास की एंट्री
खाटू श्याम के दरबार में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, माथा टेककर मांगी सुख-शांति की कांमना
अमित शाह बोले- नक्सल नेता बसवराजू समेत 27 माओवादियों की मुठभेड़ में मौत