Next Story
Newszop

पुलिस ने 2 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए बरामद

Send Push

हरिद्वार, 11 मई . उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू किए गए सीईआईआर पोर्टल की मदद से लक्सर कोतवाली पुलिस ने करीब दो लाख रुपये मूल्य के चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए.

पुलिस क्षेत्राधिकार लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर से चोरी/खोए मोबाइल बरामदगी हेतु सी0ई0आई0आर0 पोर्टल का गठन किया था. इस पोर्टल के उपयोग के लिये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश दिया था.

कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम ने मोबाइल फोन मिसिंग /चोरी की रिपोर्टों का संज्ञान लेकर सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए व चोरी हुए मोबाइल का पता लगाकर उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से कुल 12 मोबाइल फोन को रिकवर किया. लगभग 2 लाख रुपये कीमत के यह 12 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किए गए.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now