फर्जी प्रपत्रों के सहारे हो रही थी भांग की तस्करी, तस्कर गिरफ्तार
झांसी, 7 मई . चिरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बड़ी मात्रा में बहराइच से भांग ला रहे ट्रक को पकड़ा . ट्रक में 125 बोरों में 5 हजार किग्रा भांग भरी हुई थी. पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि उसे झांसी पहुंचने पर पता चलने वाला था कि ये भांग किसे देनी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय ने पकड़े गए माल की तस्दीक करने के लिए पूरा ट्रक झांसी मंगवाया. तस्दीक के बाद पुलिस ने सड़क पर ही तिरपाल बिछाकर भांग की तौल कराई.
बुधवार को चिरगांव थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बहराइच से डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 51 एटी 1518 झांसी आ रहा है. ट्रक में मादक पदार्थ भरा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू करते हुए पूरे मामले से आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को भी अवगत कराया. पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों ने हाइवे पर वाहनों की निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान एक डीसीएम ट्रक दिखाई दिया. ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भांग के 125 बोरे लदे हुए पाए गए. ट्रक चालक रूपेश से जब इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे पास आबकारी विभाग से जारी किए गए कागज हैं. पुलिस के अनुसार ट्रक चालक के पास जो कागज मिला उस पर बहराइच के कैसरगंज आबकारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार के हस्ताक्षर और मोहर लगी हुई थी. लेकिन जब वहां आबकारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि ये हमारे यहां से जारी हुआ अधिकार पत्र नहीं है. इसी के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रक और उसमें लदी भांग को जब्त कर लिया. पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई भांग और फर्जी कागजों पर झांसी के भांग व्यापारी का नाम दर्ज है. ड्राइवर के पास मिले कागजों में ये माल उसे झांसी में अनूप जायसवाल कान्ट्रेक्टर ऑफ सप्लाई को देना था. लेकिन वह पकड़ा गया. पकड़ी गई 5 हजार किलोग्राम भांग की कीमत का आंकलन किया जा रहा है. फिलहाल माल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह: किसे बनना चाहिए टेस्ट कप्तान? सुनिए एमएसके प्रसाद का जवाब
उदित राज की तरह कांग्रेस में कई नेता 'बेचैन आत्मा' हैं : दिलीप जायसवाल
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद सहमा पाकिस्तान
Canara Bank Q4 Results: पीएसयू बैंक का मुनाफा 33% से बढ़ा, Dividend की भी घोषणा; शेयर ₹95 से नीचे
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा