कानपुर, 10 मई . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवायोजन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट में 55 प्रतिभागीय छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. जिसमें 17 छात्र ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए. उसके पश्चात 11 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया. जिसमें तीन छात्रों का चयन हुआ है. यह जानकारी शनिवार को सेवायोजन निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने दी.
सेवायोजन निदेशक ने बताया कि भारत की फूड प्रोडक्ट की अग्रणी कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड के देवेंद्र सिंह (जनरल मैनेजर), अजय गुप्ता (जोनल एचआर एडमिन), विवेक चतुर्वेदी (टैलेंट एक्विजिशन एंड क्लस्टर एच आर लीड) व किशन जयसवाल ऑफिसर द्वारा 55 प्रतिभागीय छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. जिसमें 17 छात्र ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए . उसके पश्चात 11 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया. जिसमें तीन छात्र श्याम प्रकाश, देव द्विवेदी एवं शिवम कुमार को ग्रेजुएट एग्री ट्रेनिंग के पद पर 7 लाख का पैकेज दिया गया. इसमें जाने के लिए छात्रों को अत्यधिक आकर्षण है.
सेवायोजन के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि जोमैटो, नवांकुर, दीहात, गोदरेज एग्रोवेट मई माह के द्वितीय पखवाड़े में कैंपस ड्राइव प्रस्तावित है. इस कड़ी में देश की विख्यात अन्य कंपनियों से कैंपस ड्राइव तिथियों के निर्धारण के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी है. इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पांडे,कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा.
/ मो0 महमूद
You may also like
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन ˠ
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं
बरेली में IPS अधिकारी पर हमले के मामले में चार कांस्टेबल दोषी ठहराए गए
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ ˠ
अगर आप भी खाते हैं खाने के बाद मीठे व्यंजन तो हो जाएं सावधान! इससे हो सकती हैं ये पांच गंभीर समस्याएं “ > ≁