नई दिल्ली, 12 मई .ओलंपियन किन्नन चेनाई और 18 वर्षीय सबीरा हारिस की जोड़ी ने साइप्रस के निकोसिया में आयोजित आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप 2025 में ट्रैप मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.
तुर्की को दी कांटे की टक्कर
कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने तुर्की की टीम — टोल्गा टंसर और रुमेया काया — को 34-33 के करीबी अंतर से हराया. इससे पहले क्वालिफिकेशन में भारत ने 142 अंक बनाए थे और चीनी ताइपे की टीम (वान-यू लियू और कुन-पी यांग) को शूट-ऑफ में 4-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्रवेश किया.
सबीरा का शानदार प्रदर्शन
18 वर्षीय सबीरा हारिस ने क्वालिफिकेशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75 में से 72 शॉट्स लगाए, जबकि 34 वर्षीय अनुभवी किन्नन चेनाई ने 70 शॉट्स पूरे किए. सबीरा इससे पहले भी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में शार्दूल विहान के साथ मिक्स्ड ट्रैप इवेंट में मेडल जीत चुकी हैं.
गोल्ड मुकाबले से चूकी तुर्की की टीम
दिलचस्प बात यह रही कि तुर्की की टीम गोल्ड मेडल मुकाबले में जगह बनाने से भी चूक गई. वे दूसरे स्थान पर रही चीन की जोड़ी झांग ज़िक्सी और क्वी यिंग से शूट-ऑफ में 1-2 से हार गए, जबकि पोलैंड की टीम ने 146 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया.
दूसरे भारतीय दल का औसत प्रदर्शन
भारत की दूसरी टीम जिसमें शार्दूल विहान (72) और कीर्ति गुप्ता (65) शामिल थे, ने कुल 137 अंक बनाए और 34 टीमों में 17वें स्थान पर रही.
—————
दुबे
You may also like
मप्र के मंत्री विजय शाह पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज
मप्रः उमा भारती ने भी की मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग, कहा-एफआईआर भी हो
हाई बीपी वालों के लिए रसोई में छिपा है जहर, जानें 5 चीजें!
ऑपरेशन 'केल्लर' पर कांग्रेस विधायक ने सुरक्षा एजेंसियों से मांगी स्पष्टता
गर्मियों का सुपरफूड: मखाना और दूध के 5 चमत्कारी लाभ!