रीवा, 4 मई . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा प्रवास के दौरान नगर निगम द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ करेंगे. नागरिकों की सेवा में यह एक स्मार्ट पहल है, जिसके माध्यम से रीवा के नागरिक नगर निगम की सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी एसपी शुक्ल ने बताया कि माय रीवा सिटीजन ऐप में शिकायत पंजीकरण, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, नाली, सड़क, सीवरेज, पेयजल सहित सेवा ट्रैकिंग और समाधान स्थिति को देखा जा सकेगा. इसके माध्यम से आमजन सुझाव, फीडबैक प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सम्पत्तिकर, जलकर भुगतान, अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र व ई चालान सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. ऐप में शिकायत के साथ फोटो अपलोड करने, गूगल मैप आधारित स्थान चिन्हांकन, वन स्टाप प्लेट फार्म में शिकायतों, सेवाएँ, सरल व पारदर्शी इंटरफेस, डैशबोर्ड तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण आदि की सुविधा भी रहेगी.
तोमर
You may also like
प्रधानमंत्री ने योग साधक शिवानंद बाबा के निधन पर व्यक्त किया दुख
गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्चे की मौत, माणा कभड़ा गांव में पसरा मातम
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस से टकरायी ट्राली, चालक की मौत व 27 घायल
बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब को मिली नई सौगात, आधुनिक गोल्फ कार्ट का लोकार्पण
ऑपरेशन सतर्क : शराब व चांदी के 23 तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक का माल बरामद