मीरजापुर, 12 मई . जनपद की अहरौरा पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अशोक कुमार राजभर, निवासी रामगढ़, भभुआ (बिहार), और मनोज कुमार यादव, निवासी मीरापुर, अहरौरा (मीरजापुर) शामिल हैं. मुठभेड़ में अशोक को बाएं पैर में तथा मनोज को दाहिने पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पुलिस ने मौके से 25 गोवंश, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अहरौरा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बुद्ध जयंती पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाबोधि मंदिर पहुंचे, की पूजा अर्चना
सेंसेक्स-निफ्टी में 4 साल में दिन की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने कमाए 16 लाख करोड़
सर्वदलीय बैठक बुलाने पर भाजपा नेता सीपी सिंह ने कांग्रेस को 'गद्दारों की पार्टी' बताया
12 मई से खुद महाकाल चमका देंगे इन 4 राशियों की सोई किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर
2500 कारीगरों ने 50 सालों में 99 लाख खर्च कर बनाया था ये जैन मंदिर, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन