जांजगीर-चांपा, 2 मई . जिले के निवर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा का स्थानांतरण होने पर आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई तथा निवर्तमान कलेक्टर श्री छिकारा को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा के कार्यकाल के दौरान अपने कार्य अनुभवों को साझा किया. निवर्तमान कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि, जांजगीर-चांपा में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने कहा सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें. जिले की लक्ष्य प्राप्ति, उपलब्धि में आप सभी का सहयोग रहा है. उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. निवर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा को जिला प्रशासन की ओर से शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस अवसर पर नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
चरणजीत चन्नी पर भाजपा का पलटवार, कहा-पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रही कांग्रेस
IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेगा ये दिग्गज आलराउंडर, गेंदबाजों की तो कर देता हैं...
Health Tips- सुबह केले खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए कैसे करें सेवन
बैसरन वैली की 3D मैपिंग के साथ NIA ने बढ़ाया जांच का दायरा, संदेह में आए दो आतंकी से की पूछताछ
सिरसा में लगी धारा 163, जिला प्रशाासन ने इसलिए लगाई धारा