पश्चिम रेलवे ने कार्टून करेक्टर छोटा भीम के निर्माता के साथ किया करार
काेटा, 3 मई . जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जन सम्पर्क अधिकारी साैरभ जैन के अनुसार पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए कार्टून करेक्टर छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ने शुक्रवार को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन-2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए.
छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों आदि में एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा. इसका उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों की प्रभावी ढंग से अपील का लाभ उठाना है. इस दौरान विशेष रूप से युवा दर्शकों और परिवारों को लक्षित करना रहेगा. नयह पहल रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है. जन संर्पक अधिकारी के मुताबिक छोटा भीम के मुद्दे को लेकर पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों के साथ ही आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि छोटा भीम की राष्ट्रव्यापी और वैश्विक लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता है.
/ राजीव
You may also like
ATM से कैश निकालने की रफ्तार तेज हुई, कुछ राज्यों में 8% तक बढ़ा उपयोग
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा
दूल्हा बाल-बाल बच गया नहीं तो हो जाता कांड
अब आम जनता को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर! इन खास रूट्स पर बिना रुके सफर, बस करना होगा यह छोटा सा काम
भारत-पाक टेंशन के बीच PM मोदी का ऐलान ,7 मई को बजेगा जंग वाला सायरन,भारत ने रचा चक्रव्यूह