रांची, 09 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में शुक्रवार को कोलाकात से तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में अमीत गुप्ता, शिव कुमार देवड़ा और मोहित देवड़ा शामिल है.
ईडी सूत्रों ने बताया कि तीनों कोराबारियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची लेकर आ रही है. उन्हें शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा.
इससे पूर्व अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को ईडी ने गुरुवार को जमशेदपुर के जुगसलाई से गिरफ्तार किया था. भालोटिया को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ईडी ने जीएसटी घोटाला मामले में झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा था.
इनमें रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों शामिल थे. ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया था. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया था.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी
Bollywood Actress Pooja Bhatt's Controversial Liplock with Father
लॉस एंजेलिस में भयंकर आग से प्रियंका चोपड़ा की चिंता, साझा किया वीडियो
14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो' ˠ
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 14 दिसम्बर से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत